Home » झारखंड : रामगढ़ में दो रेजीमेंट के 704 अग्निवीरों के पहले बैच ने किया प्रशिक्षण पूरा

झारखंड : रामगढ़ में दो रेजीमेंट के 704 अग्निवीरों के पहले बैच ने किया प्रशिक्षण पूरा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित दो रेजीमेंट से 704 अगनिवीरों का पहला बैच शनिवार को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर भारतीय सेना में शामिल हुआ। छावनी शहर रामगढ़ में हुए अलग-अलग पासिंग परेड में सिख रेजीमेंट के 520 अग्निवीर और पंजाब रेजीमेंट के 184 अग्निवीर औपचारिक रूप से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए शामिल हुए।

औपचारिक रूप से इन अग्निवीरों को सेना में शामिल करने के लिए सिख रेजीमेंट केंद्र के हरबक्स ड्रिल चौक पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे सेना सचिव और सिख रेजीमेंटल केंद्र (एसआरसी) के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने संबोधित किया और उनका रेजीमेंट के आदर्श वाक्य निश्चय कर अपनी जीत करों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

एसआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर शैलेश सती ने अग्निवीरों के परेड की प्रशंसा की और कहा कि यह प्रशिक्षण और अनुशासन का उच्च मानक प्रतिबिंबित करता है। वहीं पंजाब रेजीमेंटल सेंटर के किनहारी ड्रिल चौक पर आयोजित एक अन्य रंगारंग कार्यक्रम में 184 अग्निवीरों ने पासिंग आउट परेड किया।

पंजाब रेजीमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल ने अग्निवीरों से जीत की आधी सदी पुरानी परंपरा को कायम रखने का आह्वान किया। ब्रिगेडियर कांडपाल ने अग्निवीरों के अभिभावकों को मान्यता और प्रशंसा के तौर पर गौरव पताकी प्रस्तुत किया।

Related Articles