जमशेदपुर : Jharkhand Food Processing Minister Banna Gupta : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान से स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड का निरीक्षण कर तिरंगे को सलामी देने के बाद मंत्री ने जिले वासियों को संबोधित किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने खनिज रायल्टी के मद में 1.36 लाख करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है। हमें केंद्र सरकार से यह पैसा मिलेगा, तो इसे राज्य के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर खर्च किया जाएगा। उन्हें प्रतिमाह 4 रुपये दिए जाएंगे, जिससे उनकी पढ़ाई और जीवन यापन बेहतर हो सकेगा।
इससे पूर्व मंत्री ने कहा कि राजनीतिक सामाजिक और बौद्धिक विरासत को सहेजता हुआ हमारा देश 78वें स्वाधीनता दिवस के स्वर्णिम अध्याय को अपनी गौरव गाथा में अंकित कर चुका है।
आज मेरा सौभाग्य है कि अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमारे राष्ट्र ध्वज को फहराने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए मैं जमशेदपुर की जनता का ह्रदय से नमन करता हूं।
आज इस मंच से मैं लौहनगरी के संस्थापक जमशेदजी नौसेरवानजी टाटा के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने न सिर्फ इस खूबसूरत शहर को वैभवशाली बनाने का सपना देखा, बल्कि इसे गढ़ने और विस्तार करने के भगीरथी प्रयास से एक ऐसे शहर का निर्माण किया जिसे लोग आज मिनी इंडिया के नाम से जानते हैं।
आज का मंच राजनीतिक नहीं हैं इसलिए मैं कुछ ऐसे कार्यों के बिषय में आपसे चर्चा करना चाहता हूं, जो आपसे जुडी हुई हैं और ग्रेटर जमशेदपुर के सपनों को पूरा करने हेतु प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।
Jharkhand Food Processing Minister Banna Gupta : एमजीएम को सुधार दिया
बबन्ना गुप्ता ने कहा कि क स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य था कि राज्य के साथ-साथ बीमार पड़े एमजीएम अस्पताल का इलाज करूं, जिसे कोल्हान से आए हुए 3 मुख्यमंत्री भी ठीक नहीं कर पाए।
एक समय एमजीएम अस्पताल असामाजिक तत्वों का अड्डा था, सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती थी, अव्यवस्थित पार्किंग थी, बदबूदार शौचालय था, लाइट की व्यवस्था नहीं थी, आवारा जानवरों का अड्डा था, नशेड़ी और अपराधियों का पनाहगार बन चुका था, लेकिन जब से मैंने मंत्री पद संभाला है रोज नए परिवर्तन को लाने का प्रयास किया है, आज आप बिना पास के, बिना मतलब के एमजीएम नहीं जा सकते। सफाई आपको देखने को मिलेगा, चिकित्सकों की उपलब्धता दिखेगी, आपको अस्पताल से दवाइयां मिलेगी, नए उपकरणों से जांच की व्यवस्था मिलेगी, कुल मिलाकर ये तो नहीं कहता हूं कि पूरा सिस्टम सुधर गया है कुछ सुधार की गुंजाइश अभी भी है, लेकिन इन 4 सालों में एमजीएम अस्पताल में बढ़ते रोगियों की संख्या और सफल इलाज के बाद चेहरे पर छाए मुस्कान इस बात का गवाह है कि एमजीएम अस्पताल बदलाव की दिशा में अग्रसर है।
इसके साथ ही साकची में नए अस्पताल निर्माण का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है जबकि डिमना वाला एमजीएम अस्पताल जल्द ही जनता की सेवा में सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Jharkhand Food Processing Minister Banna Gupta : फ्लाईओवर बन रहा
जमशेदपुर में जाम की बड़ी समस्या थी, आज भी हैं, आप सभी जानते हैं कि मानगो-साकची फ्लाईओवर निर्माण के मेरे प्रयास के बाद निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है, 21 अगस्त को पिलर का फाइनल टेस्टिंग का कार्य संपन्न हो जाएगा और 2025 के अंत तक फ्लाई ओवर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा, जिससे जाम मुक्त और दुर्घटना मुक्त जमशेदपुर का सपना पूरा हो सकेगा।
Jharkhand Food Processing Minister Banna Gupta : मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज खोला
जमशेदपुर में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के रूप में मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज खुलवाने का कार्य कर मैंने मेडिकल स्टूडेंट के लिए बेहतर शिक्षण की व्यवस्था की जिसके 50% सीटों पर सरकारी दरों से पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है!
इसके बाद सोनारी में धनवंतरी अस्पताल, मानगो में 50 बेड का अस्पताल, कदमा में 100 बेड का सीसीयू सेंटर बनने की प्रक्रिया चल रही है जिसके माध्यम से जमशेदपुर को मेडिकल हब बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।
Jharkhand Food Processing Minister Banna Gupta : खाद्य गोदामों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने मुझे इस बार स्वास्थ्य के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी भी दी है, पदभार संभालने के बाद से ही मैं लगातार औचक निरिक्षण कर रहा हूं, लापरवाही और चोरी करने वाले अधिकारी सस्पेंड हो रहे हैं, इस निरीक्षण का एकमात्र उद्देश्य हैं अधिकारी समझें कि गरीब का निवाला कोई चोरी नहीं कर सकता हैं, आज जनता मुझे फोन और मैसेज पर शिकायत भेजती है जिसका तुरंत समाधान होता है। मेरा और कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य है, सरकार का अनाज गरीबों की थाली तक पहुंचे।
Jharkhand Food Processing Minister Banna Gupta : पर्यटन पर विशेष ध्यान
जमशेदपुर में पर्यटन का विकास हो इसके लिए मैंने सोनारी दोमुहानी स्थित स्वर्णरेखा घाट में सौंदर्यकरण का कार्य तेजी से शुरू किया है, स्वर्णरेखा घाट पर सीढ़ी का निर्माण हो चुका है, भव्य द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है, स्वर्णरेखा नदी का संरक्षण हो इसके लिए सामाजिक और सांस्कृतिक पहल की शुरुआत करते हुए बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर प्रत्येक साल शिवरात्रि के पवित्र अवसर पर भव्य और मनमोहक स्वर्णरेखा आरती की शुरुआत करने का कार्य किया है।