Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 16 अक्टूबर गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में खर्चे से संबंधित विषय पर अहम बैठक संपन्न हुई। इस मीटिंग में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मीटिंग में चार चक्का वाहन के किराया ₹1200, भोजन पैकेट ₹250 तथा बैनर, झंडा, गला में लगाने वाले पट्टा, पोस्टर, पंपलेट आदि पर पूर्व निर्धारित राशि को वैसे ही रखने का फैसला लिया गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा और अंजन सरकार ने वाहन और भोजन दरों पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि चार चक्का वाहन ₹800 में उपलब्ध हो जाते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को दाल, भात और सब्जी ₹60 से ₹80 में परोसे जाते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा तय किया गया ₹250 का रेट काफी अधिक है।
इस पर डीसी कर्ण सत्यार्थी ने साफ किया कि ₹1200 में जीएसटी आदि शामिल हैं और यह दर सरकारी टेंडर प्रक्रिया के तहत है। भोजन दर पर उठाई गई आपत्तियों पर उपायुक्त ने कहा कि मामले की समीक्षा की जाएगी।
सुबोध झा ने सुझाव दिया कि इस विषय पर चुनाव आब्जर्वर की मौजूदगी में दोबारा बैठक की जाए। ताकि उचित दर तय किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि यदि प्रमाणिक दस्तावेज जैसे जीएसटी बिल, वैध दुकान का बिल वाउचर आदि प्रस्तुत किए जाते हैं, तो दरों पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
बैठक में अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, हालांकि उन्होंने कोई विशेष टिप्पणी नहीं की।
Also Read: RANCHI NEWS: 8 साल पुराने मुकदमे में कोर्ट का आया फैसला, जानें क्या कहा दीपिका पांडेय सिंह ने