Home » Ghatshila By-Election : निर्वाचन में लगे कर्मियों को मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा, जमशेदपुर में उद्योग विभाग में बनेगा पोस्टल बैलट का स्ट्रांग रूम

Ghatshila By-Election : निर्वाचन में लगे कर्मियों को मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा, जमशेदपुर में उद्योग विभाग में बनेगा पोस्टल बैलट का स्ट्रांग रूम

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने चुनाव संपन्न कराने के लिए बने कई कोषांगों को किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
ghatshila-by-election-2025-district-election-officer-inspection-cashless-medical-facility
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के काम में लगे मतदान और सुरक्षा कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने इस संबंध में सभी को अवगत करा दिया है। जिला प्रशासन मतदान के कार्य से जुड़े कर्मियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की कवायद में जुट गया है। मतदान संपन्न कराने की तैयारी में जुटे डीसी ने बुधवार को कई कोषांग का निरीक्षण किया। पोस्टल बैलट से मतदान की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। पोस्टल बैलट से मतदान के लिए उद्योग विभाग में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इस स्ट्रांग रूम की तैयारी सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सभी कोषांग अपने कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देशों के अनुरूप पूरी तत्परता से करें। हर कोषांग की भूमिका और जिम्मेदारी साफ है तथा परस्पर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने मतदान केंद्रों की तैयारी, कार्मिकों की तैनाती, प्रशिक्षण कार्यक्रम और लॉजिस्टिक व्यवस्था पर विशेष बल दिया। व्यय कोषांग को प्रत्याशियों के खर्च की सतत निगरानी करने और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की तुरंत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया।

जिला सामग्री कोषांग को मतदान सामग्रियों को सुरक्षित रखने और इसके वितरण की तैयारी करने को कहा गया है। जबकि, ईवीएम कोषांग को मशीनों के रखरखाव और परिवहन कोषांग को मतदान दल एवं सामग्रियों के सुरक्षित परिवहन हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि “निर्वाचन कार्य आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसे पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सभी कोषांगों की सामूहिक जिम्मेदारी है।” निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान एवं सभी कोषांगों के प्रभारी उपस्थित रहे।

आकस्मिक बीमारी व हादसा होने पर कैशलेस चिकित्सा

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घाटशिला उपचुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को आकस्मिक बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में डीसी ऑफिस सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अस्पताल 24×7 आपातकालीन सेवाओं के लिए अलर्ट मोड पर रहें। कैशलेस इलाज के बाद बिल जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। ताकि भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जा सके। किसी भी लापरवाही पर संबंधित संस्थान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: Bokaro Chas Road Sinkhole : बोकारो के चास में नवनिर्मित फोरलेन सड़क धंसी, बढ़ा हादसे का खतरा

Related Articles

Leave a Comment