जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी और सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर मंगलवार को संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान 1500 किलोग्राम अवैध जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया है और 60 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई है।
निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत ने घाटशिला थाना पुलिस के साथ मिल कर छापेमारी की कार्रवाई की। इस संयुक्त कार्रवाई में हीरागंज क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी और बिक्री केंद्रों पर रेड की गई।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भट्टी संचालकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। यह बड़ी कार्रवाई दुर्गा पूजा से पहले अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए की गई है।
छापामारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद मो. गुफरान, घाटशिला थाना से देवसाय भगत, उत्पाद पुलिस बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड शामिल थे। उत्पाद विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार होगी। घाटशिला इलाके में उत्पाद विभाग की खास नजर है। गौरतलब है कि घाटशिला में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। इस वजह से जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्पाद विभाग इन दिनों घाटशिला इलाके में शराब के अवैध कारोबारियों और देशी अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है।