Jamshedpur (झारखंड) : जमशेदपुर का को-ऑपरेटिव कॉलेज और वीमेन यूनिवर्सिटी घाटशिला उप चुनाव को लेकर फिलहाल जिला प्रशासन के कब्जे में रहेगी। जिला प्रशासन ने गुरुवार को इन दोनों शिक्षण संस्थानों का अधिग्रहण कर लिया है। इनमें से को-ऑपरेटिव कॉलेज में ईवीएम वितरण होगा और मतदान के बाद यहां ईवीएम रखी जाएगी। इसके लिए यहां स्ट्रांग रूम बनाए जा रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उपचुनाव-2025 की मतदान तिथि 11 नवम्बर और मतगणना तिथि 14 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीसी कर्ण सत्यार्थी के आदेशानुसार आवश्यक भवनों का अधिग्रहण किया गया है—
- को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर (9 अक्टूबर–16 नवम्बर 2025): बज्रगृह–सह–मतगणना केंद्र, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केंद्र।
- वीमेन यूनिवर्सिटी, सिदगोडा (10 अक्टूबर–14 नवम्बर 2025): मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण केंद्र।
डीसी ने सभी कोषांगों के साथ की मीटिंग
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 की तैयारी को लेकर डीसी ऑफिस सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी कोषांगों के वरीय, प्रभारी एवं सहायक प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
मीटिंग में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करते हुए सभी कोषांग अपने दायित्वों का निर्वहन मिशन मोड में करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम, स्वीप, कार्मिक, प्रशिक्षण, व्यय लेखा, सामग्री, वाहन, तकनीकी, मीडिया व एमसीएमसी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की और चुनाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की सुचिता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने कार्य की पूरी समझ रखे। साथ ही मतदाता जागरूकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वीप कोषांग व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए ताकि हर मतदाता मतदान के महत्व को समझे और मतदान करे।
मीटिंग में उप विकास आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीटीओ, एलआरडीसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए बना जिला कंट्रोल रूम में
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 के लिए जिला प्रशासन ने साकची थाना परिसर में जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की है।
नागरिक 0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 पर या c-Vigil App एवं टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग करें।
Read Also: Ghatshila By-Election : कोऑपरेटिव कॉलेज बनेगा EVM डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर