Home » हेमंत सरकार भी पीएम की सुरक्षा के लिए है चौकन्ना, किए गए है तमाम इंतजाम

हेमंत सरकार भी पीएम की सुरक्षा के लिए है चौकन्ना, किए गए है तमाम इंतजाम

मौसम की खराबी के चलते अचानक हवाई मार्ग की जगह सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी के जमशेदपुर के लिए निकलने से आनन-फानन सारी तैयारी की गई।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमशेदपुर यात्रा का आगाज हो चुका है। रांची से सड़क मार्ग होते हुए पीएम का काफिला लौहनगरी पहुंचा। जमशेदपुर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले गोपाल मैदान का रुख किया जहां से उन्होंने जान सभा को संबोधित किया।

एयरपोर्ट से निकलकर पीएम मोदी तमाड़ पार करते हुए जल्द ही टाटानगर पहुंचने वाले है। चूंकि पीएम के सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचने की खबर पूर्व निर्धारित नहीं थी, ऐसे में आनन-फानन प्लान बी के तहत उनके सड़क मार्ग की तैयारी की गई है। पूरे झारखंड के पुलिस अधिकारी से लेकर आईएएस-आईपीएस तक सभी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकन्ने है।

एसपीजी के घेरे में गुजर रहा है पीएम का काफिला

हेमंत सरकार के लिए भी यह एक चुनौती है। चूंकि रांची से टाटानगर का सड़क मार्ग नेशनल हाइवे है, वहां से आम जनता की गाड़ियां भी गुजरती है। ऐसे में उनके काफिलों के गुजरने से आधे घंटे पहले रोड को साफ किया जा रहा है। हांलाकि रास्ते भर बारिश बार-बार खलल डाल रही है। उनके साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी चल रही है। उनका काफिला पूरी तरह से एसपीजी के घेरे में गुजर रहा है।

दोपहर 1.00 बजे तक जमशेदपुर पहुंचेंगे पीएम
जिस भी रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाला है, उन रास्तों पर केवल वही लोग गुजर सकते हैं, जिनके पास पासेज उपलब्ध है। जिले के आला अधिकारी भी जगह-जगह पर अपने अधिकार क्षेत्र में व्यक्तिगत तौर पर रास्ते की सुरक्षा में लगे हुए है। पीएम दोपहर 1.00 बजे तक जमशेदपुर पहुंचेंगे। लोग छाता लेकर भारी बारिश में भी अपने प्रिय पीएम का इंतजार कर रहे है।

Read Also- PM Modi Jamshedpur Visit 2024 : आधे घंटे में जमशेदपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के सामने फीका पड़ा मौसम का मिजाज

Related Articles