घाटशिला : झारखंड सरकार सीबीएसई पैटर्न के 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का संचालन कर रही है। इसमें से 64 विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस बार मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी तरह के स्कूल हर प्रखंड में खोले जाएंगे। ये बातें शुक्रवार को गालूडीह के होटल में राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने पत्रकारों से कहीं।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सीबीएसई पैटर्न का एक स्कूल प्रत्येक प्रखंड में खोलने की योजना बना रही है। जल्द ही इस पर भी काम शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है। मंत्री ने कहा कि रघुवर सरकार ने राज्य के लगभग 7000 प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिया था। हेमंत सरकार ने वैसे विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने की अनुमति दी है। जल्द ही उन विद्यालय को चिह्नित कर खोला जाएगा।
झारखंड के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रारंभिक स्तर से मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है। जाति जनगणना के संबंध में मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की यह घोषणा स्वागत योग्य है, परंतु जनगणना के दौरान सरना धर्म कोड का भी कॉलम होना चाहिए, तब जाकर ही झारखंड में जाति जनगणना की जाए। यह भाजपा सरकार की सोची समझी चाल है, ताकि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का परिसीमन आसानी से हो सके। इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा मुर्मू, जगदीश भकत, काजल डॉन, कालीपदो गोराई, वकील हेंब्रम सब्यसाची चौधरी, सत्यजीत कुंडू, निर्मल चक्रवर्ती आदि भी उपस्थित थे।