Jamshedpur : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा देवगम टोला में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गली से गुजर रहे एक टेंपो के दीवार से टकराने के बाद दीवार अचानक ढह गई। मलबे के नीचे दबने से नौ वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे टेंपो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह दीवार से जा टकराया। उसी समय पास में खेल रही दोनों बच्चियां दीवार की चपेट में आ गईं। गंभीर चोट लगने से एक बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बच्ची के पैर में चोट आई है।
हादसे के बाद टेंपो चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सुनीता नाग मौके पर पहुंचीं और घायल बच्ची को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और फरार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगी सर्जरी में डीएनबी की पढ़ाई, इतनी सीटों पर होगा एडमिशन

