RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे लापरवाही नहीं बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या का प्रयास बताया है। साथ ही कहा कि चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित 5 मासूम बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया और अब सभी बच्चे एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। अगर इन बच्चों की भविष्य में मृत्यु हो जाती है तो यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या कहलायेगी।
स्वास्थ्य तंत्र की विफलता
बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी यह सवाल सिर्फ डॉक्टरों या तकनीशियनों पर नहीं है। यह पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता और आपकी सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। झारखंड को उसके सबसे अयोग्य होने के साथ निष्क्रिय स्वास्थ्य मंत्री से मुक्त कीजिए और एक जिम्मेदार, संवेदनशील मंत्री दीजिए। साथ ही कहा कि बच्चों की जिंदगी के साथ हुआ यह खिलवाड़ माफी से नहीं, जवाबदेही से सुधरेगा।


