Home » Jharkhand ISIS Suspect Arrest : झारखंड में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, रांची से हिरासत में लिया गया अशरफ दानिश गिरफ्तार, हुसैनाबाद में वकील आलम रिहा, कई संग्धों से पूछताछ जारी

Jharkhand ISIS Suspect Arrest : झारखंड में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, रांची से हिरासत में लिया गया अशरफ दानिश गिरफ्तार, हुसैनाबाद में वकील आलम रिहा, कई संग्धों से पूछताछ जारी

by Anand Mishra
Terririst
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस (ATS) की एक संयुक्त टीम ने राज्य में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। रांची और पलामू के हुसैनाबाद में की गई छापेमारी के बाद आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े होने के संदेह में अशरफ दानिश नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पथलकुदवा से की गई, जबकि पलामू के हुसैनाबाद में हिरासत में लिए गए वकील आलम को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया। पूछताछ के दौरान उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया था। इस दौरान सबकुछ स्पष्ट हो जाने के बाद वकील आलम को सुबह करीब 11:30 बजे रिहा कर दिया गया। साथ ही टीम उसका मोबाइल भी वापस कर दिया गया। वकील वहां मनिहारी की दुकान चला कर जीवन-यापन करता है।

यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल थाना में दर्ज एफआईआर संख्या 240/25 के तहत की गई, जिसमें समुदायों के बीच तनाव पैदा करने और अवैध हथियार रखने के आरोप शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी अशरफ दानिश (23) मूल रूप से बोकारो के पेटरवार का रहने वाला है और फिलहाल रांची के न्यू तबारक लॉज में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं।

बरामद सामग्री से उठे गंभीर सवाल

पुलिस ने अशरफ दानिश के पास से जो सामग्री बरामद की है, वह बेहद चिंताजनक है। इनमें एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस, कॉपर शीट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर और बॉल बेयरिंग जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, वजन करने वाली मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क भी जब्त किए गए हैं।

इन रासायनिक पदार्थों और उपकरणों की बरामदगी से यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी तरह के विस्फोटक या रासायनिक हथियार बनाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस फिलहाल उसके नेटवर्क और अन्य संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे मॉड्यूल का पर्दाफाश किया जा सके।

Permalink:

Focus keyphrase :

SEO Keywords:

Meta Description:

Related Articles