Jamshedpur (Jharkhand): वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज़ादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार की अगुवाई में चेपापुल, वारिस कॉलोनी, परडीह चौक और बावनगोड़ा इलाके में नशा मुक्ति और साइबर क्राइम विरोधी अभियान चलाया गया।अभियान का समापन एमओ एकेडमी स्कूल के प्रांगण में हुआ, जहां छात्रों को नशा से होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि “जो लोग नशे से दूर रहते हैं, वे हमेशा स्वस्थ, चुस्त और फुर्तीले रहते हैं।”इसके साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम के खतरों पर भी प्रकाश डाला और समझाया कि अपराधी लालच देकर ओटीपी के जरिये अकाउंट खाली कर देते हैं। उन्होंने छात्रों को सावधान करते हुए कहा कि ऐसे अपराधी अलग-अलग स्थानों से काम करते हैं, जिससे उन्हें पकड़ना चुनौतीपूर्ण होता है।इस मौके पर एमओ एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर जामी उस्मानी, थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, हेड मास्टर शमी अहमद खान और आज़ाद रिपोर्टर के संस्थापक मोहम्मद अंसार मौजूद रहे।पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह के नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा अभियान स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थाओं में भी चलाए जाएंगे ताकि समाज को जागरूक किया जा सके।
Jamshedpur News : आज़ादनगर थाना ने चलाया नशा मुक्ति और साइबर क्राइम जागरूकता अभियान
इसके साथ ही थाना प्रभारी ने साइबर क्राइम के खतरों पर भी प्रकाश डाला और समझाया कि अपराधी लालच देकर ओटीपी के जरिये अकाउंट खाली कर देते हैं।
19