Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में दूध लेने जा रहे व्यक्ति से सोने की चेन की छिनतई, सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बदमाश

Jamshedpur News : जमशेदपुर में दूध लेने जा रहे व्यक्ति से सोने की चेन की छिनतई, सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बदमाश

बिरसानगर में बाइक सवार झपटमार गिरोह सक्रिय, चेन स्नैचिंग से दहशत

by Mujtaba Haider Rizvi
birsanagar chain snatching jamsh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर में बिरसानगर थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के समीप शनिवार को झपटमारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। मोहरदा जानकी कॉलोनी निवासी लाल बिहारी प्रसाद सुबह करीब 6:40 बजे दूध लेने जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने उनका सोने का चेन छीन लिया और तेज रफ्तार से फरार हो गए।

पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना थाना पुलिस को दी, लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उन्होंने बताया कि 100 डायल कर पुलिस को जानकारी देने के बावजूद कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के बाद क्षेत्रवासियों में असुरक्षा की भावना गहराई है और लोग पुलिस की गश्ती व्यवस्था व सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच बदमाशों की तस्वीर पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस के लिए सुराग माना जा रहा है। क्षेत्र के लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, छह माह पहले हुई थी शादी

Related Articles

Leave a Comment