Jamshedpur : जमशेदपुर में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया स्थित आर्मी कैंटीन के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, कार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता मनोज यादव का बेटा चला रहा था। वह अपने दो दोस्तों के साथ सोनारी से बिष्टुपुर की ओर जा रहा था। तभी सीएच एरिया के पास तेज रफ्तार में वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया।
घटना की जानकारी तुरंत पास से गुजर रहे पीसीआर वाहन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों से बात कर जरूरी जानकारी जुटाई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार और डिवाइडर दोनों को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की याद दिलाता है।
Read also Jamshedpur Accident : टेल्को में दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत