Home » चाईबासा कॉलेज के प्रोफेसर ने जमशेदपुर स्थित अपने घर में विंडो के शीशे पर लिखा “सॉरी मोटो”, फिर दे दी जान

चाईबासा कॉलेज के प्रोफेसर ने जमशेदपुर स्थित अपने घर में विंडो के शीशे पर लिखा “सॉरी मोटो”, फिर दे दी जान

परसुडीह स्थित घर में हुई घटना, हाल ही में हुआ था विवाह, आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी परसुडीह थाना पुलिस

by Mujtaba Haider Rizvi
parsudih professor suicide
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा में बुधवार की रात एक दुखद घटना सामने आई है। चाईबासा कॉलेज के प्रोफेसर, रोहन श्रीवास्तव, ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। इस घटना से उनका परिवार गहरे सदमे में है, और फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। गुरुवार को पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या का क्या कारण है।

जानकारी के मुताबिक, रोहन ने अपनी पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा और खुद अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद, जब परिवार वालों ने देखा, तो वह फांसी पर लटके मिले। रोहन ने कमरे में लगे शीशे पर अपनी पत्नी के लिए “सॉरी मोटो” लिखा था, जो उनके वैवाहिक जीवन से जुड़ा एक भावनात्मक संदेश हो सकता है। इसके साथ ही, उनके पैर के तलवे पर “मनी” शब्द लिखा मिला। पुलिस इस शब्द के पीछे के रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

रोहन की हाल ही में शादी हुई थी, जिससे यह घटना और भी ज्यादा चौंकाने वाली हो जाती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल, परिवार के सदस्य इस दुखद समय में कुछ भी बताने से बच रहे हैं।

Read also Chaibasa crime News : अपहरण कर ले जा रहे थे बदमाश, गाड़ी से कूदकर चंगुल से छूटी किशोरियां

Related Articles

Leave a Comment