Home » Singhbhum Chamber Of Commerce And Industries Election 2025 का परिणाम: टीम मानव केडिया को मिली जीत, मानव बने अध्यक्ष, हर्ष अग्रवाल उपाध्यक्ष

Singhbhum Chamber Of Commerce And Industries Election 2025 का परिणाम: टीम मानव केडिया को मिली जीत, मानव बने अध्यक्ष, हर्ष अग्रवाल उपाध्यक्ष

परिणाम घोषित होते ही टीम मानव केडिया ने ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न मनाया और समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): बिष्टुपुर में‌ सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Singhbhum Chamber of Commerce & Industries) के चुनाव परिणाम शनिवार शाम घोषित कर दिए गए। इस बार का चुनाव टीम मानव केडिया के नाम रहा।

अध्यक्ष पद पर मानव केडिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। वहीं, उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री) पद पर हर्ष अग्रवाल बाकरेवाल ने 1218 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने नितेश धूत को हराया जिन्हें 488 मत मिले।उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) पद पर अनिल मोदी निर्विरोध चुने गए। उपाध्यक्ष (कर एवं राजस्व) पर राजीव अग्रवाल और उपाध्यक्ष (पब्लिक रिलेशंस एंड वेलफेयर) पर अभिषेक अग्रवाल गोल्डी भी निर्विरोध विजयी हुए।

जनरल सेक्रेटरी पद पर पुनीत कौंटिया ने 1271 वोटों से जीत हासिल की, जबकि प्रतिद्वंदी सत्यनारायण अग्रवाल को केवल 433 वोट मिले। सेक्रेटरी (इंडस्ट्री) पद पर विनोद शर्मा निर्विरोध विजयी रहे। सेक्रेटरी (ट्रेड एंड कॉमर्स) पद पर भरत मकानी ने 1136 वोट हासिल किए, जबकि मोहित शाह को 473 और मनोज चेतानी को मात्र 102 वोट मिले। सेक्रेटरी (टैक्सेशन एंड फाइनेंस) पर अंशुल रिंगसिया निर्विरोध चुने गए।सेक्रेटरी (पब्लिक रिलेशंस एंड वेलफेयर) पद पर सुरेश शर्मा लिपू ने 1344 मतों से जीत दर्ज की, जबकि राम देबुका को 362 मत मिले।

कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार अग्रवाल रिंगसिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।परिणाम घोषित होते ही टीम मानव केडिया ने ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न मनाया और समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Comment