Jamshedpur : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत इस साल पूर्वी सिंहभूम जिले में 246 लाभुकों को 660 गायें दी जाएंगी। इसके लिए जिला गव्य विकास विभाग को एससी लाभुक नहीं मिल रहे हैं। एससी लाभुकों का टोटा बताया जा रहा है। विभाग ने सभी प्रखंड पशुपालन अधिकारियों को पत्र लिख कर एससी लाभुकों की तलाश जोर-शोर से शुरू करने को कहा है। इसके अलावा, विभाग का अनुसूचित जनजाति के लाभुकों पर भी फोकस है।

मगर, योजना में सरकार की तरफ से छूट है कि अगर कहीं एसटी लाभुकों की कमी नजर आती है तो सामान्य वर्ग के लाभुकों से काम चलाया जा सकता है। योजना के तहत लाभुकों की तलाश शुरू हो चुकी है। योजना में गाय लेने के इच्छुक लाभुकों की तरफ से आवेदन का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब तक 213 लोगों ने आवेदन दिया है। विभाग की तरफ से आवेदनों की जांच का काम भी जारी है। इस योजना में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षण की वजह से जिला गव्य विकास विभाग को आरक्षित लाभुकों की तलाश में काफी मेहनत करनी पड़ रही है।
200 महिलाओं को दी जाएंगी दो-दो गायें
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दो दुधारू गाय वितरण योजना चल रही है। इस योजना के तहत सिर्फ महिला लाभुकों को ही गाय देने का प्रावधान रखा गया है। पूर्वी सिंहभूम में इस साल इस योजना के तहत 200 महिला लाभुकों को गायें देने का लक्ष्य है। यानि एक लाभुक को दो गायें दी जाएंगी। इस तरह, इस योजना में इस साल 400 गायें दी जाएंगी। इस योजना के तहत अब तक 176 महिलाओं ने आवेदन दिया है। इसके तहत, गायों की लागत का 75 प्रतिशत यानी एक लाख एक हजार 287 रुपये सरकार देगी। जबकि, लाभुकों को 25 प्रतिशत यानी 33 हजार 762 रुपये देने होंगे। इस योजना में सरकार दिव्यांग के अलावा किसी भी आपदा या हादसे की शिकार महिला व तलाकशुदा महिलाओं के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दे रही है। ऐसी महिलाओं को दो गायें खरीदने के लिए अपने पास से 13 हजार 505 रुपये देने होंगे। बाकी, एक लाख 21 हजार 545 रुपये सरकार अनुदान देगी।
40 लोगों को मिलेंगी पांच-पांच दुधारू गायें
जिला गव्य विकास विभाग पांच दुधारू गाय वितरण योजना के तहत 40 लोगों को पांच-पांच गायें देगा। इस योजना के तहत अब तक 33 लोगों ने आवेदन किया है। पांच दुधारू गायों की कीमत सरकार की तरफ से तीन लाख 37 हजार 624 रुपये रखी गई है। इस योजना में महिलाओं के अलावा पुरुष भी लाभुक हो सकते हैं। योजना में सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को 75 प्रतिशत और अन्य सामान्य वर्ग के लाभुकों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के लाभुक ग्रामीण इलाकों के होंगे। लाभुकों का चयन ग्राम सभा के जरिए होगा। अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को दो लाख 53 हजार 218 रुपये सरकार अनुदान देगी। लाभुक को अपने पास से 84 हजार 406 रुपये लगाना होगा। सामान्य वर्ग के लाभुकों को सरकार एक लाख 68 हजार 812 रुपये अनुदान देगी। लाभुक को अपने पास से इतनी ही रकम लगानी होगी।
छह लाभुकों को मिलेंगी 10-10 गायें
छह लाभुकों को 10-10 गायें दी जाएंगी। इस योजना में 10 गायों की कीमत छह लाख 75 हजार 250 रुपये रखी गई है। इस योजना में एससी व एसटी के लिए सरकार 75 प्रतिशत अनुदान देगी। यानी सरकार पांच लाख 6 हजार 437 रुपये देगी। लाभुक को एक लाख 68 हजार 813 रुपये देने होंगे। जबकि, सामान्य वर्ग के लाभुकों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा यानी सरकार तीन लाख 37 हजार 625 रुपये देगी और लाभुकों को इतने ही रुपये अपने पास से लगाने होंगे।
गोलपहाड़ी में 12 रजिस्टर्ड कारोबारी से खरीदनी होंगी गायें
लाभुक किसी भी कारोबारी से गाय नहीं खरीद सकते। उन्हें यह गायें रजिस्टर्ड कारोबारी से ही खरीदनी होंगी। जिले में 12 रजिस्टर्ड कारोबारी हैं। यह कारोबारी गोलपहाड़ी में प्रतिदिन लगने वाले मेले में अपनी गायें लेकर पहुंचते हैं। यहीं, लाभुक गाय पसंद करता है और इसके बाद सरकारी प्रक्रिया के तहत रकम सीधे कारोबारी के खाते में भेजी जाती है।

