jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर के सामने शनिवार रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू हो गई।
चोरी हुई दुकानों में एक चिकन और दूसरी सैलून की है। चिकन दुकान के मालिक शाहिद ने बताया कि उनके कैश बॉक्स से 10 हजार रुपये नकद और कुछ सामान चोरी हो गया। वहीं सैलून की दुकान से 8 हजार रुपये नकद गायब हो गए। दुकानदारों का कहना है कि रात में इलाके में बिजली गुल थी, शायद इसी वजह से चोर ज्यादा सामान नहीं ले जा पाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में यह दूसरी बार चोरी की घटना हुई है। पिछली बार भी पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए। दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।