Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर के धतकीडीह में चिकन व सैलून की दुकानों का ताला तोड़ कर 18 हजार नकद और सामान की चोरी

Jamshedpur News : जमशेदपुर के धतकीडीह में चिकन व सैलून की दुकानों का ताला तोड़ कर 18 हजार नकद और सामान की चोरी

पुलिस को दे दी गई वारदात की सूचना, दूसरी बार इन दुकानों में अंजाम दी गई है चोरी की घटना

by Mujtaba Haider Rizvi
theft in dhatkidig jamshedpur police probe started
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर के सामने शनिवार रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू हो गई।

चोरी हुई दुकानों में एक चिकन और दूसरी सैलून की है। चिकन दुकान के मालिक शाहिद ने बताया कि उनके कैश बॉक्स से 10 हजार रुपये नकद और कुछ सामान चोरी हो गया। वहीं सैलून की दुकान से 8 हजार रुपये नकद गायब हो गए। दुकानदारों का कहना है कि रात में इलाके में बिजली गुल थी, शायद इसी वजह से चोर ज्यादा सामान नहीं ले जा पाए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में यह दूसरी बार चोरी की घटना हुई है। पिछली बार भी पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए। दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

Read also Jamshedpur News : पोटका में 92 लाख रुपये की लागत से मुक्तेश्वर धाम हरिणा का होगा कायाकल्प, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

Related Articles

Leave a Comment