Jamshedpur (Jharkhand): बिस्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिले के वन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय वन खेल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज़ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
खेल और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम
इस प्रतियोगिता में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरे झारखंड को छह जोन में बांटकर हिस्सा ले रहे हैं। पहले ही दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। खेलों के साथ-साथ छउ नृत्य समेत कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया।
एकता और अखंडता का प्रतीक
प्रधान मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता वन विभाग की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर माह में देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय वन खेल प्रतियोगिता में झारखंड के श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग लेंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे।