Home » Jamshedpur Gora murder Case : शास्त्री नगर के गोरा हत्याकांड के आरोपी शादाब खान और शुभम ने थाने में किया सरेंडर

Jamshedpur Gora murder Case : शास्त्री नगर के गोरा हत्याकांड के आरोपी शादाब खान और शुभम ने थाने में किया सरेंडर

Jamshedpur Gora murder Case : आरोपी शादाब खान ने पुलिस को बताया कि गोरा अक्सर उसे धमकाता था और पिस्तौल दिखाकर हवाई फायरिंग करता था।

by Mujtaba Haider Rizvi
Rourkela Police encounter on Jharkhand-Odisha border, three dacoits arrested
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में तौकीर उर्फ गोरा की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हत्याकांड में पुलिस के दबाव के चलते घटना में नामजद दो आरोपियों शादाब खान और शुभम ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल बरामद की है और पूछताछ जारी है।

आरोपी शादाब खान ने पुलिस को बताया कि गोरा अक्सर उसे धमकाता था और पिस्तौल दिखाकर हवाई फायरिंग करता था। इस संबंध में उसने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी। आरोप है कि इसी रंजिश में गोरा की हत्या की गई। घटनास्थल पर शुभम एक अन्य आरोपी विजय पांडे के साथ कर में बैठा था। पुलिस आरोपियों पर कार बरामद कराने का दबाव डाल रही है।

इससे पहले मुख्य आरोपी मसूद इकबाल उर्फ अयान को भी पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार की रात शास्त्री नगर स्थित फारूकी मस्जिद के सामने गोरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था और जम कर हंगामा हुआ।

Read Also: Jamshedpur News : टेल्को स्टेडियम के पास ट्रैफिक जांच के दौरान पुलिस से बचती कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जमकर हंगामा

Related Articles