Home » Jamshedpur News : घोड़ाबांधा में तीन फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने पार कर दिया नकदी व जेवरात समेत 25 लाख रुपये का सामान

Jamshedpur News : घोड़ाबांधा में तीन फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने पार कर दिया नकदी व जेवरात समेत 25 लाख रुपये का सामान

Jamshedpur News: जांच में जुटी पुलिस, आरोपियों का पता लगाने के लिए खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

by Mujtaba Haider Rizvi
Govindpur theft, burglary,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : गोविंदपुर थाना अंतर्गत टेल्को के घोड़ाबांधा क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। इलाके में पांच घंटे के अंदर चोरों ने तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब 25 लाख रुपये के नकद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना संगम टावर आलोक विहार और पुष्पा अपार्टमेंट में हुई। दुर्गापूजा के दौरान पुलिस पर्व संपन्न कराने में जुटी रही और इधर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस शनिवार को मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पहली घटना संगम टावर के फ्लैट नंबर 6/5 में हुई, जहां एक्स आर्मीमैन संजय नंदी के घर से नकद 20 हजार रुपये, सात तोला सोना और हीरे की अंगूठी समेत करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई। यह घटना दोपहर 12.45 से शाम 5.45 बजे के बीच की बताई जा रही है।

दूसरी वारदात फ्लैट नंबर 3/6 में रहने वाली सुमिता दास के घर पर हुई। वह घर बंद कर परिचित के यहां गई थीं। शाम को लौटने पर टूटा ताला और खाली अलमारी देखकर उनके होश उड़ गए। उनके घर से करीब आठ लाख रुपये के गहने चोरी हुए।

तीसरी घटना पास के पुष्पा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 5/सी में हुई, जहां अजय कुमार दास अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। लौटने पर घर से 10 हजार रुपये नकद और एक लाख के जेवरात गायब मिले।

लगातार तीन बड़ी घटनाओं ने अपार्टमेंट निवासियों में दहशत फैला दी है। सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी के बावजूद दिनदहाड़े चोरी ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था की पोल खोल दी।

पुलिस ने देर रात सभी पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक किसी सुराग का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के बाद पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद हैं — “पुलिस सुस्त, चोर दुरुस्त”, यही हालात अब जमशेदपुर में दिखाई दे रहे हैं।

Read Also: Bokaro Suicide News : पति-पत्नी की मिली लाश, सुसाइड से पहले शराब व मटन का किया था सेवन, नहीं थी कोई संतान

Related Articles

Leave a Comment