Jamshedpur : जीएसटी विभाग ने बोकारो में एक बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 200 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में बोकारो के कारोबारी प्रदीप कलबालिया को बोकारो के चास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान टीम ने 50 लाख रुपये नकद, कई फर्जी दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, पेनड्राइव और फर्जी चालान बुक्स जब्त की हैं। इसके अलावा आरोपी के बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय पटना जोनल यूनिट के नेतृत्व में की गई है। जांच में पाया गया कि प्रदीप कलबालिया फर्जी शेल कंपनियों और वास्तविक कंपनियों के नेटवर्क के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का दुरुपयोग कर रहा था। आरोपी ने फर्जी बैंकिंग लेनदेन के जरिए लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक का कर घोटाला किया। बुधवार को जमशेदपुर पहुंचने के बाद जीएसटी टीम ने आरोपी की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराई।
इस कार्रवाई में जीएसटी डीजीजीआई जमशेदपुर टीम के सार्थक सक्सेना, अपर निदेशक राजेश रोशन टोप्पो, सहायक निदेशक रोशन कुमार मिश्र, अधीक्षक बब्लू सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे।