Jamshedpur News : हिंदी दिवस 14 सितंबर को है। जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में हिंदी दिवस को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की।
अपने संबोधन में डॉ. महालिक ने कहा कि भाषा तभी जीवित रहती है जब उसका निरंतर प्रयोग किया जाए। जिस भाषा का प्रयोग कम होने लगे, वह धीरे-धीरे विलुप्त हो जाती है। उन्होंने तकनीक पर अत्यधिक निर्भरता को भाषा के लिए चुनौती बताते हुए विद्यार्थियों से हाथ से लिखने की आदत बनाए रखने और पठन-पाठन की नियमितता पर जोर दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. संजय गोराई, प्रो. सुनीता गुड़िया, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. वाज़दा तबस्सुम, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. संजू, डॉ. मीतू आहूजा, प्रो. मलिका हेजाब, डॉ. राफिया बेगम, डॉ. विद्याराज डी.जे., डॉ. मोनीदीपा दास, डॉ. शिप्रा, प्रो. कंचन गिरि, प्रो. सुदेष्णा बनर्जी और प्रो. हरेन्द्र पंडित शामिल रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कविगोष्ठी का भी आयोजन किया, जिसका संचालन साक्षी ने किया। कई छात्रों ने अपनी कविताएं सुनाकर सभी का मन मोह लिया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुदेष्णा बनर्जी ने किया। स्वागत भाषण प्रो. सुनीता गुड़िया ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कंचन गिरि ने प्रस्तुत किया। पूरे आयोजन का सफल संयोजन प्रो. हरेन्द्र पंडित ने किया।
Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, छह माह पहले हुई थी शादी