Jamshedpur News : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पूर्वी सिंहभूम जिला के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा द्वारा की गई दो आपत्तिजनक घटनाओं के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिना जिला प्रशासन की अनुमति और जानकारी के राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया। इसके साथ ही भुईयांडीह स्थित कालिंदी बस्ती में ईसाई मिशनरी समुदाय की प्रार्थना सभा में जबरन बाधा पहुंचाई और गाली-गलौज की।
झामुमो नेताओं ने इसे सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा अब धर्मांतरण का मुद्दा उठाकर जिले का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। झामुमो ने इस कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों पर राष्ट्रद्रोह की धाराओं में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के केंद्रीय सदस्य शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, झारखंड आंदोलनकारी खुद्दू उरांव, वरिष्ठ नेता सरोज महापात्रा, प्रीतम हेंब्रम, उमानाथ झा, विनोद डे, नान्तू सरकार, इंद्रपाल सिंह, संदीप चक्रवर्ती, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद शकील गद्दी, पिंटू लाल, मोहम्मद सफरुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
झामुमो नेताओं ने साफ कहा कि वे झारखंड में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की हर कोशिश का लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से कड़ा प्रतिरोध करेंगे।