

Jamshedpur job scam : नौकरी और मोटे वेतन का लालच देकर युवाओं से ठगी करने वाली एक कथित मार्केटिंग कंपनी रॉयल हेल्थ इंडिया के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की।

छोटा गोविंदपुर और घाटशिला स्थित इस कंपनी से जुड़े करीब 150 युवक-युवतियों से पुलिस ने पूछताछ की, जबकि कुछ को हिरासत में लेकर गोविंदपुर थाना और मऊभंडार ओपी ले जाया गया। पुलिस ने भोला बगान और पांच पांडव इलाके में छापेमारी कर कंपनी से जुड़े कई किराये के घरों की तलाशी ली।

बताया जा रहा है कि कंपनी ने झारखंड के विभिन्न जिलों से युवाओं को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था और उन्हें किराये के मकानों में ठहराया गया था। कंपनी का दावा था कि वह मार्केटिंग और हेल्थ से जुड़ा काम कर रही है। इस मामले का खुलासा कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी की शिकायत के बाद हुआ। उसके अनुसार, कंपनी ने एक महीने पहले उससे ₹25,000 की वसूली की थी और जब वह घर लौटने की बात करने लगा, तो उसके साथ मारपीट की गई। हालांकि, पूछताछ में कई युवाओं ने पुलिस को बताया कि वे स्वेच्छा से काम करने आए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह पूरा मामला केवल आर्थिक ठगी है या इसके पीछे और भी कोई नेटवर्क जुड़ा है।

