Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर शहर में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत की खबर है। कदमा में अब सिर्फ पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा मोबाइल यानी चलंत भोजनालय के माध्यम से दी जा रही है, जिसका उद्घाटन बुधवार को दोपहर 12 बजे जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने किया।
यह चलंत भोजनालय फिलहाल कदमा के रंकिणी मंदिर के पास लगाया गया है, जहां मजदूरों, गरीबों और अन्य जरूरतमंदों को बहुत ही कम कीमत पर भोजन दिया जाएगा। भोजन में दाल-चावल, एक सब्जी और अचार शामिल होगा।
रोजाना 150 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था
फिलहाल इस मोबाइल भोजनालय से प्रतिदिन लगभग 150 लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक सरयू राय का मानना है कि जैसे-जैसे इस योजना की जानकारी फैलेगी, लाभ लेने वालों की संख्या भी बढ़ेगी और आवश्यकता अनुसार इसकी क्षमता में विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह एक प्रयोगात्मक पहल है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी प्रकार के मोबाइल भोजनालय शुरू किए जाएंगे। इससे पहले जब वे जमशेदपुर पूर्वी के विधायक थे, तब बारीडीह में अपने कार्यालय के पास भी उन्होंने एक चलंत भोजनालय शुरू किया था।
भोजन के गुणवत्ता की होगी नियमित जांच होगी
विधायक ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फूड इंस्पेक्टर समय-समय पर जांच करेंगे। इस बाबत उन्होंने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त से बातचीत की है और उनसे कहा है कि हाल ही में नियुक्त किए गए फूड इंस्पेक्टर इस चलंत भोजनालय का निरीक्षण नियमित रूप से करें।