Jamshedpur : मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित एक होटल में शनिवार को दो गैस सिलेंडरों में अचानक विस्फोट हो गया। गैस सिलेंडरों के फटने से अचानक भयंकर आग लग गई। इस हादसे में होटल के दो कर्मी झुलस गए हैं। दोनों होटल कर्मियों को आनन-फानन एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक का नाम सोनिया बिसोय है। बताते हैं कि धमाका इतना तेज था कि लोगों को लगा कि कहीं कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई। इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
घटना आवास प्लाजा स्थित होटल की है, जहां दोपहर में सभी कर्मी होटल के अंदर आराम कर रहे थे। इसी दौरान रसोई में रखे दो रसोई गैस सिलेंडर में से एक में रिसाव आरंभ हुआ और देखते ही देखते तेज धमाके के साथ दोनों सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
धमाके के साथ होटल की दीवार भी गिर गई और आग भड़क गई। इस आग ने रसोई सहित पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक होटल का एक बड़ा हिस्सा जल चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड वक्त पर नहीं पहुंचती तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग इस हादसे के कारणों की जांच में जुटे हैं।