Home » Jamshedpur News : मानगो के मुंशी मोहल्ला में गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद होटल में लगी आग, धमाके से इलाके में अफरा-तफरी

Jamshedpur News : मानगो के मुंशी मोहल्ला में गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद होटल में लगी आग, धमाके से इलाके में अफरा-तफरी

Jamshedpur News : दोपहर में सभी कर्मी होटल के अंदर आराम कर रहे थे। इसी दौरान रसोई में रखे दो रसोई गैस सिलेंडर में से एक में रिसाव आरंभ हुआ और देखते ही देखते तेज धमाके के साथ दोनों सिलेंडर में धमाका हो गया।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur fire in hotel police reached
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित एक होटल में शनिवार को दो गैस सिलेंडरों में अचानक विस्फोट हो गया। गैस सिलेंडरों के फटने से अचानक भयंकर आग लग गई। इस हादसे में होटल के दो कर्मी झुलस गए हैं। दोनों होटल कर्मियों को आनन-फानन एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक का नाम सोनिया बिसोय है। बताते हैं कि धमाका इतना तेज था कि लोगों को लगा कि कहीं कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई। इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।

घटना आवास प्लाजा स्थित होटल की है, जहां दोपहर में सभी कर्मी होटल के अंदर आराम कर रहे थे। इसी दौरान रसोई में रखे दो रसोई गैस सिलेंडर में से एक में रिसाव आरंभ हुआ और देखते ही देखते तेज धमाके के साथ दोनों सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

धमाके के साथ होटल की दीवार भी गिर गई और आग भड़क गई। इस आग ने रसोई सहित पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक होटल का एक बड़ा हिस्सा जल चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड वक्त पर नहीं पहुंचती तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग इस हादसे के कारणों की जांच में जुटे हैं।

Read also Jamshedpur News : बिष्टुपुर में पार्वती घाट रोड की बदहाली की डीसी से शिकायत, जेएनएसी नहीं करा रही सफाई

Related Articles

Leave a Comment