Home » Jamshedpur News : कोलकाता के मणिपाल अस्पताल ने जमशेदपुर में चलाया प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता अभियान

Jamshedpur News : कोलकाता के मणिपाल अस्पताल ने जमशेदपुर में चलाया प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता अभियान

by Mujtaba Haider Rizvi
manipal hospital kolkata
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता माह के मौके पर कोलकाता स्थित मणिपाल अस्पताल, ईएम बाइपास ने जमशेदपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रोस्टेट कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करना और शुरुआती लक्षणों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस दौरान कैंसर से जूझकर स्वस्थ हुए लगभग 15 मरीजों ने अपनी जीवनगाथा साझा कर लोगों को आशा और प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में अस्पताल के यूरोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अभय कुमार ने कहा कि पिछले तीन दशकों में शुरुआती उम्र में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में सबसे तेज़ वृद्धि देखी गई है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की सही पहचान और शुरुआती जांच बेहद जरूरी है। हर साल शुरुआती प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में करीब 5% की वृद्धि दर्ज की जा रही है।

डॉ. कुमार ने कहा, “प्रोस्टेट कैंसर को लेकर कई मिथक हैं, जिनसे लोग डरते हैं। जबकि सच यह है कि आधुनिक तकनीक से इसका सफल इलाज संभव है। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक सर्जरी ने उपचार को क्रांतिकारी रूप से आसान और असरदार बना दिया है। मरीज की जीवन-गुणवत्ता को बनाए रखते हुए कैंसर का इलाज संभव है। आज हर महीने लगभग 10 प्रोस्टेट कैंसर मरीज जमशेदपुर से कोलकाता इलाज के लिए आते हैं, जो हमारे अनुभव और विशेषज्ञता पर भरोसा दर्शाता है।”

कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुए 72 वर्षीय प्रो. प्रनोबेश रॉय, 71 वर्षीय के.डी.पी. सिंह और 57 वर्षीय तपस कुमार महतो ने बताया कि मणिपाल अस्पताल, ईएम बाइपास में रोबोटिक प्रोस्टेट सर्जरी ने उन्हें नई जिंदगी दी। मरीजों ने कहा कि यह प्रक्रिया सहज रही, रिकवरी तेज हुई और वे आज पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय जीवन जी रहे हैं।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, छह माह पहले हुई थी शादी

Related Articles

Leave a Comment