Home » Jamshedpur News: परसुडीह में ड्रग पेडलर गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, 119 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त

Jamshedpur News: परसुडीह में ड्रग पेडलर गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, 119 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, हुंडई कार, बैंक दस्तावेज, क्यूआर कोड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : परसुडीह थाना क्षेत्र के संत रोबर्ट स्कूल के पीछे मैदान में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी दल ने मौके से पांच लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, हुंडई कार, बैंक दस्तावेज, क्यूआर कोड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी क्यूआर कोड के जरिए ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त कर रहे थे।

आरोपियों को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि यह लोग ब्राउन शुगर कहां से खरीद कर लाते थे और कहां-कहां बेचते थे। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अरविंद शर्मा उर्फ कैडी उर्फ छोटू (23 वर्ष) – सोपोडेरा, परसुडीह

2. सन्नी स्वांसी (19 वर्ष) – सोपोडेरा, परसुडीह

3. मो. समीर (26 वर्ष) – मकदमपुर, परसुडीह

4. मो. सब्बीर हुसैन (29 वर्ष) – मकदमपुर रोड, परसुडीह

5. मो. तौफिक आलम (19 वर्ष) – सलगाझारी, परसुडीह

बरामदगी

* 119 पुड़िया Brown Sugar

* हुंडई की सफेद कार

* विभिन्न बैंकों के चेकबुक, पासबुक और क्रेडिट कार्ड

* 09 क्यूआर कोड (PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, BharatPe, Airtel Payment आदि से जुड़े)

* 04 मोबाइल फोन* लाखों रुपये का डिजिटल लेन-देन

Related Articles

Leave a Comment