Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में महिला का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र में महिला के साथ जबरन यौन शोषण की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता शादीशुदा है और आरोपी ने उसे डरा-धमका कर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में महिला के बयान पर कोवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर आरोपी युवक सोनू गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोनारी में 15 लाख की चोरी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
सोनारी थाना क्षेत्र के बजरंगनगर में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच हुई, जब मकान मालिक परिवार के साथ छत्तीसगढ़ गया हुआ था। घर लौटने पर पता चला कि नकदी और जेवर समेत लगभग 15 लाख रुपये की चोरी हो चुकी है।
चोरी की शिकायत मकान मालकिन सोनिया वर्मा ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को कुछ संदिग्धों के बारे में इनपुट भी मिला है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

