Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में साधु बनकर ठगों ने उड़ाए महिला के गहने, डेढ़ लाख की ठगी से साकची में हड़कंप

Jamshedpur News : जमशेदपुर में साधु बनकर ठगों ने उड़ाए महिला के गहने, डेढ़ लाख की ठगी से साकची में हड़कंप

जब महिला टेंपो पकड़ने लगीं तो एक ठग ने पर्स पकड़ने की बात कहकर उसे अपने हाथ में ले लिया और मौके से फरार हो गया।

by Mujtaba Haider Rizvi
sakchi crime (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के साकची थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी रोड पर ठग गिरोह ने साधु का वेश धारण कर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया। मानगो सहारा सिटी की रहने वाली अनीता ईश्वर को झांसा देकर ठगों ने उनके डेढ़ लाख रुपये मूल्य के गहने उड़ा लि

मामला सोमवार का है जब अनीता ईश्वर अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ठाकुरबाड़ी रोड स्थित कंचन होटल के पास पहुंचीं। तभी एक ठग साधु बनकर सामने आया और गहने पहनकर चलने को खतरनाक बताते हुए उन्हें उतारने को कहा। महिला ने पहले अनसुना किया, लेकिन तभी उसका साथी भी वहां आकर साधु की बात का समर्थन करने लगा। उनकी बातों में आकर महिला ने गले की चेन और कंगन उतारकर पर्स में रख दिए।

इसके बाद जब महिला टेंपो पकड़ने लगीं तो एक ठग ने पर्स पकड़ने की बात कहकर उसे अपने हाथ में ले लिया और मौके से फरार हो गया। पर्स में गहनों के अलावा मोबाइल और पांच हजार रुपये नकद भी थे।

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़िता ने साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

Read also Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में नहीं है एक भी अल्पसंख्यक थाना प्रभारी, तैनात करने की मांग, गुरु जी सेवा समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

Related Articles

Leave a Comment