Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के होम पाइप कृष्णा नगर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 55 वर्षीय माया रानी घोष के रूप में हुई है। दोपहर करीब 2:30 बजे माया रानी ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब उनका बेटा तपन घोष काम से घर लौटा और मां को फंदे से लटका देखा। तपन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीतारामडेरा थाना की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना है। बेटे तपन घोष ने बताया कि उनकी मां लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं। कुछ वर्ष पहले पिता की मौत के बाद माया रानी अवसाद में रहने लगी थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। इसी तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार माया रानी घोष शांत स्वभाव की महिला थीं, लेकिन पति के निधन के बाद अकेलेपन और बीमारी ने उन्हें तोड़ दिया।