Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में डीसी ऑफिस सभागार में आपूर्ति विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं, राशन वितरण की अद्यतन स्थिति एवं लंबित कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पात्र लाभुक को योजनाओं से वंचित न रखा जाए और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो।बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, नमक-चीनी-चना दाल वितरण, नए राशन कार्ड का वितरण, कार्डधारियों का ई-केवाईसी, पीएमजीएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निपटारा, डाकिया योजना की प्रगति और खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि इस खरीफ सत्र में 6,015 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया था, जिनसे कुल 7,01,991 क्विंटल धान की खरीद की गई है। सभी किसानों को पहली किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है, जबकि 4,457 किसानों को दूसरी किश्त भी दी गई है। शेष 1,448 किसानों को तीन दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।खाद्यान्न वितरण की बात करें तो जून एवं जुलाई 2025 का वितरण 15 जून तक और अगस्त का वितरण 16 जून से 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, अयोग्य राशन कार्डधारियों के नाम हटाकर योग्य लाभुकों को योजना में शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने को कहा गया।पीएमजीएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में 99.6 प्रतिशत मामलों का निस्तारण हो चुका है, जिसे अब शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं डाकिया योजना के तहत अब तक 5,131 में से 4,967 परिवारों तक राशन पहुंचाया जा चुका है, शेष 164 परिवारों को भी शीघ्र खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने चना दाल, चीनी और नमक के वितरण को भी 100% लक्ष्य तक पहुंचाने का निर्देश दिया। जिन लाभुकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर ऑनलाइन केवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया।
इस बैठक में विशिष्ट अनुभाजन अधिकारी राहुल आनंद, जिला आपूर्ति अधिकारी सलमान जफर खिजरी, सभी एमओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
Read also – Jamshedpur Electricity : पूर्वी सिंहभूम के 8 दुर्गम गांवों में अब तक नहीं पहुंची बिजली, डीसी हुए नाराज़