Jamshedpur : टाटा स्टील यूआईएसएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने 671 पात्र कर्मचारियों को 6.676 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस देने की घोषणा की है। शनिवार को कंपनी प्रबंधन और टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन के बीच द्विपक्षीय समझौता संपन्न हुआ।
इस समझौते पर कंपनी के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा और यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बोनस तय करने में कंपनी के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है, जिसमें टैक्स से पहले का लाभ (PBT), सुरक्षा प्रदर्शन, शिकायत निवारण, ग्राहक संतुष्टि, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉस की स्थिति, बिना बिल वाला पानी, बार-बार होने वाली शिकायतों की संख्या और उत्पादकता जैसे मानक शामिल हैं।
कंपनी की ओर से बताया गया कि पहले से तय बोनस चार्ट के अनुसार FY24-25 के लिए 6.27 करोड़ रुपये का भुगतान होना था। लेकिन कर्मचारियों के स्वच्छ सर्वेक्षण, डिजिटल पहल और लागत में कमी के प्रयासों को देखते हुए बोनस राशि बढ़ाकर 6.676 करोड़ रुपये कर दी गई है।
त्योहारी सीजन को देखते हुए आने वाले दिनों में पात्र कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।