Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में टाटा स्टील यूआईएसएल के 671 कर्मचारियों को मिलेगा 6.676 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस

Jamshedpur News : जमशेदपुर में टाटा स्टील यूआईएसएल के 671 कर्मचारियों को मिलेगा 6.676 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस

शनिवार को आज बोनस समझौते पर कंपनी के प्रबंध निदेशक‍ व यूनियन अध्यक्ष ने किए हस्ताक्षर

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur tata steel uisl bonus
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टाटा स्टील यूआईएसएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने 671 पात्र कर्मचारियों को 6.676 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस देने की घोषणा की है। शनिवार को कंपनी प्रबंधन और टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन के बीच द्विपक्षीय समझौता संपन्न हुआ।

इस समझौते पर कंपनी के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा और यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बोनस तय करने में कंपनी के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है, जिसमें टैक्स से पहले का लाभ (PBT), सुरक्षा प्रदर्शन, शिकायत निवारण, ग्राहक संतुष्टि, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉस की स्थिति, बिना बिल वाला पानी, बार-बार होने वाली शिकायतों की संख्या और उत्पादकता जैसे मानक शामिल हैं।

कंपनी की ओर से बताया गया कि पहले से तय बोनस चार्ट के अनुसार FY24-25 के लिए 6.27 करोड़ रुपये का भुगतान होना था। लेकिन कर्मचारियों के स्वच्छ सर्वेक्षण, डिजिटल पहल और लागत में कमी के प्रयासों को देखते हुए बोनस राशि बढ़ाकर 6.676 करोड़ रुपये कर दी गई है।

त्योहारी सीजन को देखते हुए आने वाले दिनों में पात्र कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।

Read also Ghatshila By-Election : उपचुनाव की तैयारी का जायजा लेने घाटशिला पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार, चेकपोस्ट होंगे चिन्हित

Related Articles

Leave a Comment