Jamshedpur (Jharkhand) : एमजीएम थाना अंतर्गत छोटाबांकी डैम के पास बुधवार की रात एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान टेल्को के खड़ंगाझार के रहने वाले रॉनी मन्ना के रूप में की गई है।
गौरतलब है कि रॉनी बुधवार की शाम करीब 4 बजे घर से निकले थे। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी खोजबीन शुरू की। लोकेशन छोटाबांकी डैम के पास दिखी। यहां मैदान में उसका शव पड़ा मिला है।
सूचना मिलने पर एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से सल्फास की गोली बरामद की है। रॉनी के व्हाट्सएप स्टेटस पर “अलविदा” लिखा हुआ है। इससे माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। हो सकता है कि रानी के व्हाट्सएप स्टेटस पर किसी दूसरे ने अलविदा लिख दिया हो। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी।
परिजनों का कहना है कि रानी कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और उन्हें कई गंभीर बीमारियां थीं। खड़ंगाझार मार्केट में उनकी मोबाइल की दुकान थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।