Home » JCECEB: राज्य के इंजीनियरिंग काॅलेजाें में दाखिले के लिए तीन राउंड में काउंसिलिंग, च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू

JCECEB: राज्य के इंजीनियरिंग काॅलेजाें में दाखिले के लिए तीन राउंड में काउंसिलिंग, च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू

by Rakesh Pandey
Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board :  झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ‎‎पर्षद (JCECEB) की ओर से झारखंड ‎के इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई व बीटेक ‎‎कोर्स में नामांकन के लिए काउंसिलिंग‎ की तिथि घोषित कर दी गई है।‎ इसकी प्रक्रिया‎ तीन राउंड में पूरी हाे गी। पहले राउंड के लिए ‎च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया रविवार 14 जुलाई से शुरू हो गई है जो 19 जुलाई तक चलेगी। च्वाइस‎फिलिंग में सुधार 20 जुलाई को कर‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ सकेंगे। प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट‎ रिजल्ट 23 जुलाई को जारी किया‎ जाएगा।

डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन व‎ नामांकन की प्रक्रिया 24 जुलाई से 30 ‎जुलाई के बीच होगी। जनरल, ‎ईडब्लयूएस, बीसी वन, बीसी टू के लिए‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए व‎ काउंसिलिंग शुल्क 400 रुपए निर्धारित ‎है। वहीं एससी, एसटी व महिला‎ अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क‎ 250 रुपए व काउंसिलिंग शुल्क 250‎ रुपए निर्धारित है।‎ मालूम हाे कि काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए JCECEB की ओर पहले ही ‎मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसे‎ जेईई मेन में प्राप्त स्कोर के आधार पर‎ तैयार की गई है।

 Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board :  दूसरे राउंड के लिए 30 को जारी होगी मेरिट लिस्ट‎

दूसरे राउंड के लिए नए अभ्यर्थी 25 जुलाई से 27 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।‎ वहीं दूसरे राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को जारी की जाएगी। रिक्त सीटों‎ की जानकारी 1 अगस्त को जारी होगी। सीट अलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग एक‎ अगस्त से पांच अगस्त तक कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग में सुधार 6 अगस्त को, सीट‎ अलॉटमेंट 8 अगस्त को जारी होगा। वहीं तीसरे राउंड के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया‎ 13 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी।‎

 Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board :  पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन‎के लिए काउंसिलिंग का शिड्यूल भी जारी

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा ‎पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। राजकीय, पीपीपी‎मोड, निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों और उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित टूल‎रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर दुमका में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग का शिड्यूल‎ जारी कर दिए गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीट च्वाइस फिलिंग 17 से‎21 जुलाई तक होगा। सीट च्वाइस फिलिंग में संशोधन 22 और 23 जुलाई ‎को होगा। सीट अलॉटमेंट की लिस्ट 26 जुलाई को जारी की जाएगी। वहीं‎ सीट एलॉटमेंट लेटर 27 जुलाई से दो अगस्त तक अभ्यर्थी डाउनलोड कर‎ सकेंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और संबंधित कॉलेजों में एडमिशन भी 27‎ जुलाई से दो अगस्त तक होगा।‎

Read Also-Jharkhand CET 2024: झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू, एक अप्रैल तक भरें फॉर्म

Related Articles