जमशेदपुर : Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) की ओर से झारखंड के इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई व बीटेक कोर्स में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। इसकी प्रक्रिया तीन राउंड में पूरी हाे गी। पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया रविवार 14 जुलाई से शुरू हो गई है जो 19 जुलाई तक चलेगी। च्वाइसफिलिंग में सुधार 20 जुलाई को कर सकेंगे। प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 जुलाई को जारी किया जाएगा।
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन व नामांकन की प्रक्रिया 24 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होगी। जनरल, ईडब्लयूएस, बीसी वन, बीसी टू के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए व काउंसिलिंग शुल्क 400 रुपए निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए व काउंसिलिंग शुल्क 250 रुपए निर्धारित है। मालूम हाे कि काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए JCECEB की ओर पहले ही मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसे जेईई मेन में प्राप्त स्कोर के आधार पर तैयार की गई है।
Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board : दूसरे राउंड के लिए 30 को जारी होगी मेरिट लिस्ट
दूसरे राउंड के लिए नए अभ्यर्थी 25 जुलाई से 27 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वहीं दूसरे राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को जारी की जाएगी। रिक्त सीटों की जानकारी 1 अगस्त को जारी होगी। सीट अलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग एक अगस्त से पांच अगस्त तक कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग में सुधार 6 अगस्त को, सीट अलॉटमेंट 8 अगस्त को जारी होगा। वहीं तीसरे राउंड के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 13 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी।
Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board : पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशनके लिए काउंसिलिंग का शिड्यूल भी जारी
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। राजकीय, पीपीपीमोड, निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों और उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित टूलरूम एंड ट्रेनिंग सेंटर दुमका में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी कर दिए गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीट च्वाइस फिलिंग 17 से21 जुलाई तक होगा। सीट च्वाइस फिलिंग में संशोधन 22 और 23 जुलाई को होगा। सीट अलॉटमेंट की लिस्ट 26 जुलाई को जारी की जाएगी। वहीं सीट एलॉटमेंट लेटर 27 जुलाई से दो अगस्त तक अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और संबंधित कॉलेजों में एडमिशन भी 27 जुलाई से दो अगस्त तक होगा।