Home » Jharkhand CGL paper leak : जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में आरोपियों की जमानत पर सुनवाई पूरी, 9 मई को आएगा फैसला

Jharkhand CGL paper leak : जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में आरोपियों की जमानत पर सुनवाई पूरी, 9 मई को आएगा फैसला

Jharkhand CGL paper leak इस मामले में कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाष कुमार ने जमानत के लिए अर्जी दी थी। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लीक होने का झांसा देकर बड़ी रकम वसूली।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2024 के पेपर लीक मामले में आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई रांची सीआईडी की विशेष अदालत में पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब यह फैसला 9 मई को सुनाया जाएगा।

इस मामले में कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाष कुमार ने जमानत के लिए अर्जी दी थी। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लीक होने का झांसा देकर बड़ी रकम वसूली।

गौरतलब है कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर, 2023 को राज्य भर के विभिन्न जिलों में तीन पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के तुरंत बाद ही पेपर लीक और धांधली की शिकायतें सामने आईं, जिसके बाद सीआईडी ने मामले की जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि एक संगठित गिरोह ने कई अभ्यर्थियों को गुमराह कर आर्थिक लाभ उठाया।

अब सभी की निगाहें 9 मई को आने वाले कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो परीक्षा को रद्द किया जा सकता है और फिर से नई परीक्षा आयोजित करनी होगी। वहीं यदि आरोप झूठे साबित होते हैं, तो परिणाम जारी कर दिए जाएंगे और अभ्यर्थियों की अनिश्चितता समाप्त हो जाएगी।

Related Articles