Home » Jharkhand Khunti Crime : खूंटी में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Jharkhand Khunti Crime : खूंटी में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी (झारखंड) : खूंटी थाना क्षेत्र स्थित बारूडीह पंचायत के चालम बरटोली गांव में एक अज्ञात युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना में अपराधियों ने युवक को पत्थर से कूचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसे गंभीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। मृतक की उम्र लगभग 33 वर्ष बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार रात उस वक्त की है, जब क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही थी। मृतक के पास से कोई भी पहचानने योग्य दस्तावेज नहीं मिला। हालांकि, वह केसरिया रंग का टी-शर्ट पहने हुए था, जिस पर खूंटी के एक निजी स्कूल का लोगो और नाम अंकित था। इसके आधार पर पुलिस ने पुलिस ने पूछताछ व जांच शुरू की और उस स्कूल तथा हॉस्टल में जांच की। बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी। अब पुलिस और स्थानीय लोग सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पहचान करने में जुटे हैं।

घटनास्थल से मिला खून से सना पत्थर

घटनास्थल से पुलिस को एक बड़ा पत्थर भी मिला, जो खून से सना हुआ था। इस पत्थर से ही युवक पर हमला किये जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया, लेकिन मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।

बाइक पर सवार होकर गये थे चार युवक, लौटे तीन

घटनास्थल के पास गाय और बकरी चरा रहे चरवाहों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक बाइक पर सवार होकर चार युवक गेंगेरलोर की तरफ गए थे, लेकिन जब वे वापस लौटे, तो उनमें से तीन ही थे। तीनों बाइक सवार युवक बुरजू रोड की ओर जाते हुए देखे गए। पुलिस का मानना है कि बाइक से लौटे तीन युवकों की इस हत्या में संलिप्तता हो सकती है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने हत्या के मामले की गंभीरता को लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस अपराधियों का सुराग पाने के साथ ही यह भी पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड का कारण क्या हो सकता है।

Related Articles