खूंटी : खूंटी शहर की खूंटी टोली बस्ती में एक खेत से मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की पहचान 46 वर्षीय सुरेंद्र प्रधान के रूप में हुई है, जो खूंटी टोली बस्ती में एक किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे।
नशे की हालत में खेत में गिरने की आशंका
मृतक की पत्नी निशा देवी के अनुसार, सुरेंद्र सोमवार रात नौ बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर गए थे। काफी देर तक उनका कोई पता नहीं चला, तो उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन रात भर उनका कोई सुराग नहीं मिला।
मंगलवार सुबह मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने खेत में एक शव पड़ा होने की सूचना दी। निशा देवी मौके पर पहुंचीं और शव की पहचान सुरेंद्र के रूप में की। पुलिस को सूचना देने के बाद जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि सुरेंद्र ने शराब का सेवन किया था, और नशे की हालत में वह खेत में गिर गए। ठंड के कारण रात भर पड़े रहने से उनकी मौत हो सकती है।
सिमडेगा के रहने वाले थे मृतक
सुरेंद्र प्रधान मूल रूप से सिमडेगा जिले के निवासी थे और खूंटी में मजदूरी का काम करते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर इसे मृतक के परिवारजनों को सौंप दिया है।