Home » Khunti News: खूंटी में बारिश बनी काल: कच्चे मकान के मलबे में दबकर वृद्धा की मौत

Khunti News: खूंटी में बारिश बनी काल: कच्चे मकान के मलबे में दबकर वृद्धा की मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
khunti Heavy Rain,House Collapse
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश एक बुजुर्ग महिला के लिए जानलेवा साबित हुई। सदर प्रखंड के बेलागड़ा गांव में सोमवार रात एक कच्चा मकान बारिश के कारण ढह गया। इस हादसे में 60 वर्षीय वृद्धा हन्ना टूटी की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

घटना उस समय घटी जब हन्ना अपने पुत्र बेलोम टूटी के साथ घर में थीं। अचानक तेज बारिश के बीच जर्जर मिट्टी का मकान भरभराकर गिर पड़ा। मलबे में दबे बेटे बेलोम को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बुजुर्ग हन्ना टूटी की जान नहीं बच सकी।

हन्ना के परिजनों ने बताया कि वह बेहद गरीब थीं और कई बार आबुआ आवास योजना के तहत पक्का मकान पाने के लिए आवेदन कर चुकी थीं, लेकिन अब तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला। मजबूरी में वह उसी जर्जर घर में रह रही थीं, जो अंततः उनकी मौत का कारण बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर मुखिया, वार्ड सदस्य और आदिवासी कांग्रेस के खूंटी जिलाध्यक्ष फूलचंद टूटी पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा और आपदा राहत सहायता देने की मांग की है।

Read Also: झारखंड शराब घोटाले में ओम साईं कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार, अब तक 10 गिरफ्तारियां

Related Articles

Leave a Comment