Khunti (Jharkhand) : झारखंड में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है। स्थिति यह है कि अपराधकर्मी राजनेताओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं। इसका एक उदाहरण राज्य के खूंटी जिले में प्रकाश में आया है। खूंटी जिले में अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सोमा मुंडा की हत्या के बाद अब रंगदारी मांगे जाने का एक बड़ा और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला खूंटी लोकसभा सीट से आठ बार सांसद रहे पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा से पुलिस बनकर रंगदारी मांगने का है।
पुलिस व सीएमओ को दी गई जानकारी
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़िया मुंडा के करीबी डॉ निर्मल सिंह ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस समेत मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को एक्स (X) पर दी है। डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर 8208746581 से कड़िया मुंडा के मोबाइल (नंबर 9431108685) पर सोमवार को कई बार व्हाट्सएप कॉल कर पैसे की मांग की गई। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धमकी देता है और पैसों की मांग कर रहा है।
पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग
कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे कड़िया मुंडा को इस तरह के कॉल से काफी परेशानी हो रही है। डॉ निर्मल सिंह ने पुलिस से इस मामले में संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में साइबर थाना रांची में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

