जमशेदपुर: पूरे कोल्हान में अगले एक से तीन घंटे में हल्के माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम, सराकेला खारसावां में कुछ जगहों पर बारिश के साथ वज्रपात भी होने की संभावना जताया है. मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है. साथ ही बारिश के दौरान लोगों को बिजली पोल व पेड़ के नीचे नहीं रहने का आग्रह किया है. इससे पहले गुरुवार सुबह से ही कड़ाके की चिलचिलाती धूप खिला था. इससे लोगों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ा.दोपहर 1 बजे 42 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि दोपहर 3 बजे से अचानक मौसम में आये बदलाव से 29 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम में आये अचानक बदलाव से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली, लेकिन गर्मी का उमस से लोग परेशान दिखे.
JHARKHAND : कोल्हान में अगले एक से तीन घंटों में गर्जन के साथ हो सकती है बारिश
written by Rakesh Pandey
63
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी