Jamshedpur News : जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम और अंचल प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई डिमना रोड पर की गई, जहां सड़क के किनारे लगी सैकड़ों फुटपाथी दुकानों को हटाया गया। यह कदम लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम खासकर एमजीएम अस्पताल जाने वाले रास्ते पर आ रही बाधा को देखते हुए उठाया गया।
अभियान के दौरान प्रशासनिक अमले ने सख्ती दिखाते हुए अवैध दुकानों को हटवाया। हालांकि, दुकानदारों ने खुला विरोध नहीं किया, लेकिन उन्होंने दबी जुबान में नाराजगी जरूर जताई।
मानगो अंचलाधिकारी ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा क्षेत्र में एक वेंडर जोन विकसित किया जा रहा है, जहां इन हटाए गए दुकानदारों को स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि व्यवस्थित तरीके से व्यापार किया जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।