जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी कोडरमा जिले से हुई है, जबकि तीसरा आरोपी जमशेदपुर के बिरसानगर क्षेत्र से पकड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि तीसरा आरोपी एक छात्र बताया जा रहा है।
कौन हैं आरोपी और कहां हुई गिरफ्तारी?
कोडरमा जिले से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मरकच्चो के जामू निवासी प्रज्ञा उच्च विद्यालय के संचालक प्रशांत कुमार और हरलाडीह के आशीष साव शामिल हैं। इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर, जमशेदपुर में बिरसानगर निवासी एक छात्र को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था।
गढ़वा में भी कार्रवाई जारी
गढ़वा जिले में भी इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। गढ़वा के भवनाथपुर क्षेत्र में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान गढ़वा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है। पुलिस की ओर से छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है।
सीआईडी और साइबर सेल की कार्रवाई
सीआईडी की टीम इस मामले की जांच में जैक और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा, साइबर सेल की टीम भी सक्रिय है। वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रश्नपत्रों को फैलाने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रख रही है और उन पर कार्रवाई करने के लिए दबिश बढ़ा रही है।
प्रश्नपत्र लीक से परीक्षा रद्द
18 फरवरी को हिंदी और 20 फरवरी को विज्ञान के प्रश्नपत्र लीक हो गए थे, जिनकी वायरल होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। जैक ने इस पर जांच के बाद दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी और अब पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में कार्रवाई तेज हो गई है, और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में सीआईडी और साइबर सेल की टीम लगातार जांच कर रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।