रांची : झारखंड मिथिला मंच के तत्वावधान में 25 दिसंबर को मंच के स्थापना दिवस पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रांची स्थित अरगोड़ा के लेक गार्डन में होगा, जिसमें न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, बल्कि एक रक्तदान शिविर और चिकित्सा परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मंच के द्वारा कैलेंडर और पंचांग का विमोचन भी किया जाएगा।
मंच के मीडिया प्रभारी संजीत झा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना और समाज के विभिन्न वर्गों को आपसी सहयोग के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, दरभंगा, मधुबनी और सहरसा जैसे प्रमुख मिथिला क्षेत्रों के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
आगामी मिथिला महोत्सव 2025 की घोषणा
समारोह में मंच के द्वारा आगामी मिथिला महोत्सव के आयोजन की भी घोषणा की गई। यह महोत्सव 12 और 13 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम मिथिला संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा, ताकि मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।
आयोजन में सहयोग देने वाले प्रमुख सदस्य
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई प्रमुख लोग जुटे हुए हैं, जिनमें डॉ. आनंद शेखर झा, संतोष झा, सतीश झा, सुनील झा, सर्बजीत चौधरी, संतोष मिश्रा, भवानंद झा, मनोहर झा, निशा झा, ममता झा, उषा पाठक जैसे प्रमुख सदस्य शामिल हैं। इन सभी की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।