Jamshedpur : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर मुसाबनी प्रखंड के कुलामारा गांव में बुधवार को एक दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें सबर एवं अन्य आदिम जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया गया। शिविर का मकसद वंचित ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था।
इस शिविर में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, श्रम, समाज कल्याण, खाद्य आपूर्ति, बैंक, अंचल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कैम्प के दौरान ग्रामीणों से जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र के 52 आवेदन लिए गए, वहीं जॉब कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड और श्रम कार्ड के करीब 30 आवेदन प्राप्त हुए। बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन, महिलाओं और बालिकाओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने की कार्रवाई भी मौके पर की गई। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड अपडेट, बैंक खाता सुधार और नए बैंक खाता खोलने के लिए भी आवेदन लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित कीं।
वहीं राशन कार्ड में सुधार और नए राशन कार्ड हेतु आवेदन भी लिए गए। इस मौके पर बीडीओ अदिति गुप्ता और सीओ ऋषिकेश मरांडी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।यह शिविर न केवल जनजातीय समुदाय के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा, बल्कि सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में भी अहम कदम साबित हुआ।