Ranchi: झारखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 28 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन की सूचना प्रकाशित करेंगे। 29 जनवरी से नामांकन शुरू कर दिया जाएगा। नामांकन का कार्य 4 फरवरी तक चलेगा। नामांकन सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक किया जाएगा।

नामांकन पत्रों की जांच का काम 5 फरवरी को होगा। नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक होगी। 6 फरवरी शुक्रवार को उम्मीदवारों के नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गई है। 6 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। सात फरवरी को सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किया जाएगा
चुनाव चिन्ह 7 फरवरी को आवंटित किए जाएंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन का काम सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक होगा। 23 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 27 फरवरी को होगी।
Read Also- Palamu News : पलामू में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, घर के बाहर मिला शव, गांव में दहशत का माहौल

