घाटशिला: झारखंड के घाटशिला के रहने वाले एनसीसी कैडेट जगतराम महत्तो को आगामी चुनाव में एक खास भूमिका का निर्वहन करने के लिए चुना गया है। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, घाटशिला के एनसीसी कैडेट कॉरपोरल जगतराम महतो को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक महत्वपूर्ण वॉलंटियर दायित्व सौंपा गया है। उन्हें आगामी चुनाव में मतदाताओं को कतारबद्ध मतदान में सहयोग करने, साथ ही दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की सहायता करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस कार्य के लिए जगतराम महतो को 19 और 20 मई को आईआईआईडीईएम कैंपस (IIIDEM), नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण और सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस प्रशिक्षण में झारखंड राज्य के चुनिंदा वॉलंटियर्स एवं बीएजी (BAG) सदस्य भाग लेंगे। पूर्वी सिंहभूम से चयनित टीम शुक्रवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना होगी।
कॉरपोरल जगतराम महतो ने इससे पहले भी पिछले चुनाव में घाटशिला के बूथ संख्या 71 पर वॉलंटियर के रूप में सराहनीय भूमिका निभाई थी। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदाताओं को सुव्यवस्थित मतदान में मदद की थी और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया था।
उनकी इस उल्लेखनीय सेवा के लिए विद्यालय व परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और जगतराम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।