जमशेदपुर: झारखंड के विश्वविद्यालय में संचालित वोकेशनल कोर्सों में कार्यरत ऐसे शिक्षक जो यूजीसी की ओर से (Jharkhand News) शिक्षकों के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता को पूरा नहीं करते हैं उन्हें हटाया जाएगा। इसे लेकर राजभवन की ओर से कोल्हन विश्वविद्यालय जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के वीसी को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय में बिना निर्धारित योग्यता व प्रक्रिया का पालन किए हुए नियुक्त किए गए वोकेशनल शिक्षकों को हटा दिया जाय।
पत्र में अनिवार्य रूप से इस निर्देश का पालन करने को कहा गया है। (Jharkhand News) राजभवन की माने तो कई ऐसे शिक्षक हैं जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरा नहीं कर रहे हैं। वही इस पत्र के आने के साथ ही शिक्षकों में हड़कंप मचा है। कोल्हन विश्वविद्यालय की बात करें तो बीएड, एमएड, बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए, बीएससी आईटी आदि विषयों को वोकेशनल कोर्स माना जाता है जहां ये शिक्षक पढ़ा रहे हैं।
कोल्हन विश्वविद्यालय के 70% शिक्षक हो जाएंगे अयोग्य (Jharkhand News)
वोकेशन शिक्षकों को लेकर राज भवन ने जो पत्र जारी किया है अगर वह लागू हुआ तो उसके तहत कोल्हन विश्वविद्यालय व जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के 70% वोकेशनल शिक्षक हटा दिए जाएंगे। क्योंकि इन शिक्षकों के नियुक्ति में किसी भी नियमों का पालन नहीं किया गया है और विश्वविद्यालय एवं व कॉलेजों ने अपने हिसाब से इन्हें रख लिया है इसके साथ ही ऐसी इच्छा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता भी नहीं रखते हैं। (Jharkhand News) अधिकतर शिक्षक न तो नेट पास हैं और न ही पीएचडी।
जबकि विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने के लिए यह जरूरी है। अगर कोल्हान विश्वविद्यालय की बात करें तो यहां वोकेशनल कोर्स में करीब डेढ़ सौ से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं इसमें से करीब 70% इस आदेश से प्रभावित होंगे ।
राज भवन ने सभी विश्वविद्यालयों से लिया था शिक्षकों का डाटा
मालूम हो कि इस निर्देश को जारी करने से पहले राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों से वाहिकेशनल शिक्षकों का संख्या व उनकी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली थी इसके बाद यह बात सामने आई कि विश्वविद्यालय में नियुक्त अधिकतर शिक्षक निर्धारित न्यूनतम योग्यता के साथ ही बिना निर्धारित प्रक्रिया के नियुक्त किए गए हैं। इसके बाद ही राज भवन ने ऐसे शिक्षकों को हटाने का निर्देश जारी किया है। (Jharkhand News)
READ ALSO: Jamshedpur flower show: गोपाल मैदान में शुरू हुआ फ्लॉवर शो