जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने समुन्नत (Supplementary) और संपूरक (Compartment)परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। छात्र 3 जुलाई से 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 11 से 15 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। परिषद ने कहा है कि सत्र 2023-25 के माध्यमिक और इंटर परीक्षा में पास छात्र समुन्नत (Supplementary) परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा या तो संपूरक परीक्षा के साथ या अगले साल की वार्षिक परीक्षा के साथ कराई जाएगी।
किसी भी छात्र को केवल एक बार समुन्नत परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। जो छात्र वार्षिक परीक्षा में पास हैं, वे या तो संपूरक परीक्षा या अगले साल की वार्षिक परीक्षा के साथ समुन्नत परीक्षा दे सकेंगे।
माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पास या फेल सभी छात्र परिषद की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पूर्व में जारी यूजर आईडी और पासवर्ड से ही किया जा सकेगा।
स्कूल और कॉलेज के प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि वेबसाइट पर दी गई शर्तों, प्रक्रिया और शुल्क संबंधी निर्देशों का पालन करें। आवेदन प्रपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि वे यह फॉर्म छात्रों को समय पर उपलब्ध कराएं और भरे हुए फॉर्म समय पर जमा कर लें। इससे ऑनलाइन आवेदन में समय की बचत होगी। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने एवं चालान जेनरेट करने की तिथि
विलम्ब शुल्क रहित : 03 जुलाई.2025 से 10 जुलाई 2025 तक
विलम्ब शुल्क सहित : 11 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक
शुल्क जमा करने की तिथि
विलम्ब शुल्क रहित : 14 जुलाई तक
विलम्ब शुल्क सहित : 18 जुलाई तक

